महानिदेशक नेशनल टैस्ट हाऊस की उपस्थिति में नंदियों के लिए हरे चारे की सेवा की गई - सुभाष गुप्ता

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

महानिदेशक नेशनल टैस्ट हाऊस की उपस्थिति में नंदियों के लिए हरे चारे की सेवा की गई - सुभाष गुप्ता

भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन और भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी गाजियाबाद के तत्वाधान में प्रत्येक सप्ताह की भांति इस सप्ताह डाॅ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, महानिदेशक नेशनल टैस्ट हाऊस, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्रालय के सानिध्य में नंदियों के लिए 10 कुंतल हरे चारे की सेवा के अवसर पर अध्यक्ष एवं सभापति सुभाष गुप्ता के द्वारा महानिदेशक को हरे चारे के माध्यम से नंदियों की सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसकी महानिदेशक के द्वारा इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। महानिदेशक डाॅ. आलोक कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं ही नंदियों को हरा चारा खिलाया साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाला यह कार्य बेहद पुण्य का काम है।  हरे चारे की सेवा के उपरान्त महानिदेशक डाॅ. श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया जिसके अन्तर्गत एक बहुत ही सुंदर अभिनंदन पत्र एवं गौमाता का प्रतीक चिन्ह संस्था के सदस्यों के द्वारा भेंट किया गया जिसे महानिदेशक ने सहर्ष स्वीकार कर सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सचिव प्रदीप गर्ग, संयोजक अनुराग अग्रवाल, महिला संयोजिका सीमा चैधरी, विशेष आमंत्रित सदस्य मनोज खण्डेलवाल, राकेश चतुर्वेदी, शुभम चतुर्वेदी सहित छोटेलाल कनौजिया, दर्शन अग्रवाल, संगीता माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, मंगल जी, मुनेन्द्र कुमार, दीपक कुमार सहित आदि का विशेष सहयोग रहा। ""एक कदम अच्छाई की ओर""आओ मिलकर साथ चलें यही हमारी राय, और करें काम हम वही जो सबके मन को भाये।

Tags:

About The Author

Latest News

पोस्टल/ईडीसी मतदान स्थल को देखकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश पोस्टल/ईडीसी मतदान स्थल को देखकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीईओ ने बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण 
लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
एएसपी ने किया थाना कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
1 मई 2024 को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर 
 आचार संहिता का उलंघन कर तीन  सफाई कर्मियों को किया अटैचमेंट 
हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला
खाना बनाते समय लगी आग लाखों रुपए की गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक