पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर,हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर गिरफ्तार।साथी फरार।

पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर,हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर गिरफ्तार।साथी फरार।

रामपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 27 अप्रैल की रात्रि में थाना केमरी पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग करते हुये ग्राम पिपलिया रायजादा तिराहे से आगे पुलिया पर चैकिंग करते हुये एक बिना नम्बर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने पर नहीं रूकी और मुङकर बाग मे घुस गई जिसका पीछा किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में बदमाशो पर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश मुन्ना उर्फ पीके पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला पक्का बाग थाना गंज उम्र करीब 30 वर्ष 
की दाहिनी टांग में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल होकर बाग मे गिर गया तथा अन्य एक बदमाश इकबाल पुत्र इशरत निवासी बजरिया खान सामा थाना गंज उम्र 31 वर्ष अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया।
 
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को ईलाज हेतु सी0एच0सी0 मिलक भिजवाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस नाल मे फंसा तथा 04 जिन्दा कारतूस,एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट और जेब से 800 रूपये बरामद हुए।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो रात्रि में घूमने वाले गाय अथवा उसके बछड़े को पकड़कर बांध लेते है तथा मौका देखकर उसे गाड़ी में डालकर ले जाते हैं तथा उसका वध करके मांस बेचकर धन अर्जित कर अपना व अपने परिवार का पालन करते है।आज भी हम इसी इरादे से आये थे।गिरफ्तार अभियुक्त पर जिला बदर के साथ हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सहित विभिन्न थानों में अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News

माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया  मदर्स डे माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया मदर्स डे
फिरोजाबाद, मेडिकल कॉलेज में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा मार्तत्व दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर प्रसूताओं...
सीवर टैंक की सफाई से 12 वर्ष बाद खुला हत्या का राज -जानिये आगे का हाल
हैप्पी मदर्स डे पर छाया माताओं का रंग बच्चों के संग, मां तो आखिर मां होती है : प्रदीप
राम चमेली चड्ढा विश्वास महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया : नीतू चावला
मेनका गाँधी की जनसुलभता और सभी जातियों में स्वीकार्यता ही बनेगी जीत का आधार
सामाजिक समूहों ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
लखनऊ में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें : बृजेश पाठक