कांग्रेस वारॅ रुम में हुई बैठक में छह लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाई रणनीति

कांग्रेस वारॅ रुम में हुई बैठक में छह लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाई रणनीति

जयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं छह अप्रैल को जयपुर में होने वाली जनसभा की तैयारियों के लिए गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाॅर रूम जयपुर पर जयपुर शहर, जयपुर देहात, सीकर, अजमेर, दौसा, अलवर के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ली। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से उनके निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावों की तैयारियों पर पर विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि छह लोकसभा क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष, विधायक, विधायक प्रत्याशीगण को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक में आमंत्रित किया गया था। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने लोकसभावार चुनाव की तैयारियों के लिए सभी क्षेत्रीय जनप्रनिधियों से तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही कैम्पेन के मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बना कर प्रचार-प्रसार करने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में आगामी छह अप्रैल को जयपुर में प्रस्तावित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की जनसभा के लिए तैयारियों पर चर्चा कर सभी उपस्थित कांग्रेसजनों को इस सभा को सफल बनाने के लिए दायित्व दिए गए।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

कलेक्टर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण...
देश और समाज की सेवा में रोटरी क्लब का योगदान सराहनीय : राज्यपाल हरिचंदन
आम नागरिकों के साथ बाइक चलाकर कलेक्टर व एसपी ने मतदाताओं को किया जागरूक
आरटीई के आवेदनों की जांच के बाद निकाली जाएगी लाटरी
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लोगों में आई जागरूकता
धमतरी-गोकुलपुर वार्ड में जल संकट गहराया
यह चुनाव बदलाव का है- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष