मूंगफली क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के डीएम के निर्देश
लापरवाही मिली तो संबंधितों पर होगी सख्त कार्यवाही :जिलाधिकारी
झाँसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में मूगंफली खरीद की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंगफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि कृषक पंजीयन हेतु कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान मूगंफली विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 मूगंफली क्रय केंद्र खोले गए हैं, उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं अपनी ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हो एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ मूगंफली क्रय का कार्य लिया जा सके, उन्होंने कहा जिससे किसानों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी गई है, जिससे फसल विक्रय में किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके। मूंगफली खरीद की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र से डिलीवरी के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो, यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित हैंडलिंग ठेकेदार व गोदाम स्वामी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मूंगफली के 12 खरीद केंद्र पीसीयू एवं पीसीएफ के खोले गए हैं। उन्होंने केंद्र प्रभारियों के नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारियों द्वारा केंद्र पर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखें। मूंगफली खरीद माह जनवरी 2024 के द्वितीय सप्ताह तक होगी।
टिप्पणियां