डॉ0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के प्रांगण में संविधान दिवस समारोह का आयोजन
On
आजमगढ़ । माता सावित्री बाई फूले शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान हरबंशपुर आजमगढ़ के नेतृत्व/आयोजन में डॉ0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के प्रांगण में संविधान दिवस समारोह का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेया बिन्दू गौतम जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 मीता सरल जी रही। जिन्होंने भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 राकेश कुमार बौद्ध, लालचन्द भारती एवं विनोद कुमार बौद्ध जी के साथ-साथ डॉ0 सपना भारती जी भी रही।
डॉ0 राकेश कुमार बौद्ध द्वारा संविधान की प्रस्तावना के माध्यम से संविधान का पूरा सार प्रस्तुत किया गया। सावित्री बाई फूले सेवा प्रशिक्षण सेवा संस्थान की अध्यक्षा बिन्दू गौतम ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही प्रभावी एवं रोचक ढंग से किया। इनके द्वारा बताया गया कि सावित्री बाई फूले जब महिलाओं को शिक्षित करने के लिए जाती थी तो उनके ऊपर गोबर फेंका जाता था एवं तरह-तरह से उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता था, लेकिन वो रूकी नहीं और स्कूल खोलने के लिए फातिमा शेख द्वारा जमीन उपलब्ध करायी गयी इस प्रकार उन्होंने सावित्री बाई फूले के संघर्षो को बताया।
जाहिन हुमा जी ने भी मुख्य वक्ता के रूप में संविधान प्रदत्त अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।आयोजक मण्डल-बिदू गौतम (अध्यक्ष), सुनीता भारती (उपाध्यक्ष), कुसुम बौद्ध (महामंत्री), प्रतिमा बौद्ध (उपमहामंत्री), किरन बौद्ध (जिला संगठन मंत्री), डॉ0 राकेश बौद्ध, विनोद महामान, विनोद कुमार बौद्ध, विनोद रंजन, लालचन्द्र भारती, रामचन्द्र भारती, शशिकला बौद्ध, सीमा बौद्ध, राधिका बौद्ध, अनिता बौद्ध, सीतारा बौद्ध, सीता देवी, बिन्दू बौद्ध, उमा बौद्ध, सुनीता बौद्ध, शीला बौद्ध, निर्जला बौद्ध, चॉदनी आनन्द आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Azamgarh
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 16:10:28
हुगली। जिले के श्रीरामपुर स्थित महेश जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर पुरी के जगन्नाथ धाम की तरह ही नीले रंग...
टिप्पणियां