चीतों के नए घर कूनो में अब बाघ ने दी दस्तक, वन अमले को मिले पगचिन्ह

कैमरों से लोकेशन ट्रेस करने में जुटा अमला

चीतों के नए घर कूनो में अब बाघ ने दी दस्तक, वन अमले को मिले पगचिन्ह

श्योपुर। चीतों के नए घर श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की दस्तक हो गई है। कूनो उद्यान की सुरक्षा में लगे वन अमले को गश्त के दौरान बाघ के पगचिन्ह मिले है। इसके बाद कूनो का अमला अलर्ट हो गया है और उसकी कैमरों के जरिए लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बाघ रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर यहां पहुंचा है। हालांकि अभी चीते बाडों में बंद है, लेकिन उनके खुले जंगल में छ़ोडने पर बाघ और चीतों की भिडंत होने का अंदेशा रहेगा।

शनिवार की सुबह जब कूनो उद्यान का सुरक्षा अमला गश्त पर था, तभी उन्हें गश्त के दौरान बाघ के पगचिन्ह मिले है। सूचना के बाद कूनो के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पगचिन्ह की स्थिति देखी तो उसमें साफ हुआ कि यह पग चिन्ह बाघ के ही है। बताया गया है कि पडौसी प्रांत राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद बाघ चंबल नदी को पार करते हुए कूनो उद्यान में आते रहे है। इसलिए अंदेशा है कि कूनो में पहुंचा बाघ भी रणथंभोर उद्यान से निकलकर चंबल नदी को पार करते हुए यहां पहुंचा है। कूनो के वन मंडलाधिकारी आर थिरूकुरल ने पगमार्क मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि कूनो में बाघ की तलाश की जा रही है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान,वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
गौकशी करने का आराेपित  गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद
मां के जनाजे में शामिल होने लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसे में गई जान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
पीआरओ परीक्षा-2024 के 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र
कंगना रनौत को मिला हॉलीवुड फिल्म का ऑफर