एनएच 75 फोरलेन के डायवर्सन में धूल उड़ने से हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

एनएच 75 फोरलेन के डायवर्सन में धूल उड़ने से हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

पलामू।रांची-डालटनगंज मुख्य पथ पर मंगलवार की रात करीब10.30 बजे लहलहे में बन रहे एनएच-75 फोरलेन के डायवर्सन पर अज्ञात वाहन कीे चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक जख्मी है। हालांकि घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए डालटनगंज सदर अस्पताल भेजा था, जहां दोनों युवकों की मौत होने की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा करने के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव घर ले आए। बुधवार को अंतिम संस्कार करा दिए जाने की भी सूचना है। इधर, बताया जाता है कि एनएच-75 पर उड़ रही धूल की वजह से बाइक सवार युवकों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया। बाइक पर सवार सभी युवक सतबरवा प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वही मृत युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। एक युवक सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत का तथा दूसरा मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव का निवासी है।

अस्पताल और परिजनों ने सूचना नहीं दी है: थाना प्रभारी
इधर, सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एनएच 75 पर लहलहे में सड़क हादसे के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अंचित कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि लहलहे के ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि रात्रि में बन रहे एनएच के ड्राईवर्सन में बाईक हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा संबंधित थाना को सूचना नहीं दी गई है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

रिश्तों को कलंकित करती घटना से उठा पर्दा, मासूम से दरिंदगी करने का आरोपी गिरफ्तार रिश्तों को कलंकित करती घटना से उठा पर्दा, मासूम से दरिंदगी करने का आरोपी गिरफ्तार
    रुड़की (देशराज पाल)। मासूम के साथ बलात्कार का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आखिरकार
बुग्गावाला पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, माल बरामद
साइबर ठगी के ये 4 तरीके बेहद खतरनाक, जरा सी चूक में लुट जाते लोग
मेरे कंधे इतने मजबूत कि सबके दुःख, दर्द और मुसीबत का बोझ उठा सकती हूं : सांसद
'व्यायाम के बाद क्या न खाएं?'
 इजरायल ने अल जजीरा को क्‍यों किया बैन?
राजनाथ सिंह के बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला - पाकिस्तान के बगैर भाजपा अधूरी