लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।

संत कबीर नगर ,05 मई 2024(सूचना विभाग)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  प्रेक्षक(सामान्य)  जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0 2007 बैच) का जनपद में आगमन हो चुका है।  प्रेक्षक खलीलाबाद स्थित पी0डब्लू0डी0 डाक बंगला में यमुना कक्ष में ठहरे हुए हैं।
62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  प्रेक्षक (सामान्य) की नियुिक्त की गयी है।  प्रेक्षक(सामान्य) का मो0न0- 9198222528 है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित किसी भी अनियमितता अथवा आदर्श आचार संहिता के उल्लघन की स्थिति में किसी भी जनसामान्य व्यक्ति द्वारा  प्रेक्षक  को उनके उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है अथवा  प्रेक्षक महोदय से प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच मुलाकात कर भी 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्षता, पारदर्शिता, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित अन्य किसी भी तरह की अनियमितता से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
 प्रेक्षक  के साथ सब रजिस्ट्रार राजेश गुप्ता मो0न0- 6388225788 को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, संजय कुमार द्वारा दी गई है।

Tags:

About The Author

Latest News