जय श्रीराम की गूंज…हनुमान जन्मोत्सव पर विहिप-बजरंग दल की निकली भव्य शोभायात्रा

 जय श्रीराम की गूंज…हनुमान जन्मोत्सव पर विहिप-बजरंग दल की निकली भव्य शोभायात्रा

मुंबई। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा विहिप एवं बजरंग दल द्वारा बोईसर में निकाली गई। जिसमें राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यशवंत सृष्टि से नवापुर नाका से होकर सर्कस ग्राउंड पहुँची। जहां मंगलवार रात सभी समाज के लोगों के हवन के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में हजारों की संख्या रामभक्त व हनुमान भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान श्री राम,श्री हनुमान जी और शिवाजी की झांकी सहित अन्य देवी देवताओं की झाकियों और शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर रामभक्तों ने पूरे नगर को भगवा ध्वज से सजाया जो कि देखते ही बन रहा था। हजारों हनुमान भक्तों ने भजनों और भक्ति गानों पर थिरकते हुए वाहनों पर सजी झांकियों के साथ पदयात्रा निकाली। जगह-जगह प्रसाद वितरण और मीठे और नींबू शरबत की व्यवस्था व्यापारियों और आम लोगों ने की थी।

बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने शोभायात्रा में आये लोगों का आभार जताते हुए कहा कि बजरंग दल-विहिप घर-घर तक जाकर लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे। विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा शोभा यात्रा के दौरान बोईसर शहर राममय हो गया। शोभा यात्रा का नगर वासियों ने फूल वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत,कुमार नागसेठ, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष एसपी, सिंह, आरबी सिंह,राम रंजन सिंह सिंह,कुंदन सिंह,प्रवीण राजपुरोहित,रोहित राजपूत,हितेंद्र दुमाड़ा गिरजेश यादव,संतोष तिवारी, सुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

रिश्तों को कलंकित करती घटना से उठा पर्दा, मासूम से दरिंदगी करने का आरोपी गिरफ्तार रिश्तों को कलंकित करती घटना से उठा पर्दा, मासूम से दरिंदगी करने का आरोपी गिरफ्तार
    रुड़की (देशराज पाल)। मासूम के साथ बलात्कार का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आखिरकार
बुग्गावाला पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, माल बरामद
साइबर ठगी के ये 4 तरीके बेहद खतरनाक, जरा सी चूक में लुट जाते लोग
मेरे कंधे इतने मजबूत कि सबके दुःख, दर्द और मुसीबत का बोझ उठा सकती हूं : सांसद
'व्यायाम के बाद क्या न खाएं?'
 इजरायल ने अल जजीरा को क्‍यों किया बैन?
राजनाथ सिंह के बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला - पाकिस्तान के बगैर भाजपा अधूरी