शहर के इन मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शहर के इन मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ। चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारम्भ है, जो नौ दिवस तक मनाया जाता है। इस दौरान हिन्दू समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा देवी का व्रत तथा मन्दिरों धघरों में पूजा अर्चना व कलश स्थापना, हवन पूजन आदि किया जाता है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 अप्रैल  को नवमी (चैत्र रामनवमी) मनाया जायेगा। इस दिन विशेष रूप से हवन-पूजन व जागरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। चैत्र नवरात्रि रामनवमी के दिन जनपद के सभी मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं तथा शोभायात्राएं भी निकाली जाती हैं।

लखनऊ में ऐसे नौ मुख्य-मुख्य मन्दिर विशेष रूप से थाना बीकेटी में मां चन्द्रिका देवी मंदिरी (भीड़ लगभग 60 से 70 हजार), थाना आशियाना क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रिका देवी मन्दर (भीड़ लगभग 8 हजार), थाना महिगवां क्षेतन्तर्गत उनई माता मन्दिर (भीड़ लगभग 3 हजार) व थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत छौहरिया माता मन्दिर (भीड़ लगभग 6 हजार) जहां सर्वाधिक संख्या में श्रद्धाल आते हैं। इनका चिन्हांकन कर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जा रहे हैं तथा मन्दरों तक पहंचने वाले मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगित विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है, ताकि मन्दिरों व मन्दिरों तक आवागमन के मार्गों पर अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये।

इस अवसर पर जनपद लखनऊ के सभी जोन में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में लगभग पांच शोभायात्राएं व 15 कार्यक्रम मेला एवं जागरण आदि का चिन्हांकन करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि समस्त कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो सकें। यातायात रुट डायवर्जन प्लान यातायात पुलिस द्वारा अलग से निर्गत किया जायेगा।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद