पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। चुनावी रंजिश के चलते बीती रात्रि थाना काकोरी के तेजकिशन खेड़ा में चुनावी रंजिश के चलते भाजपा पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर अंधाधुंध फायरिंग की गई इस दौरान  एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर कई टीमों  गठन किया गया था और कुछ घंटो में पुलिस ने पुलिस  ने एक हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने जानकारी दी  की बीती रात्रि  थाना काकोरी के तेज किशन खेड़ा के ग्राम प्रधान रामलाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला करने वाले शुभम उर्फ मोनू समेत साथ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे को लेकर कई टीमों का गठन किया था और कुछ ही घंटे में पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी शुभम उर्फ मोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अभियुक्त  ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसने चुनावी रंजिश के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस बरामद हुई है। वही  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू रावत ने  अपने अन्य साथियों अखिलेश और साथी रिंकू लोधी ,बबलू लोधी , ज्ञान लोधी, बबलू लोधी और कृष्ण रावत के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। घटना के दौरान अनंत राम की गोली लगने से मौत हो गई थी और उनके भाई जयकरण, छोटू को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने वाला: प्रियंका गांधी पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने वाला: प्रियंका गांधी
रायबरेली। बृहस्पतिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने...
लालू के पुराने साथी रंजन यादव RJD में शामिल
थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश
बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा
एसपी सिंह पटेल ने रामपुर ख़ास में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
नहीं चलेगी भावनाएं भड़काकर वोट लेने की चाल-- प्रथमेश
मिश्रिख में BSP बिगाड़ सकती है  SP का खेल , वोटर सपा कैंडिडेट को मान रहे डमी प्रत्याशी