बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण

बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण

धमतरी।प्रदेश समेत धमतरी जिले में 10वीं-12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से 22 मार्च तक आयोजित हुई। परीक्षा खत्म होते ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रकि्रया भी शुरू करा दी ताकि मई माह में परिणाम दे सकें। 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो गई है। 10 अप्रैल को अंतिम पर्चे के रूप में कक्षा 10वीं के संस्कृत की कापी जांची गई। धमतरी जिला में इस साल शिवसिंह वर्मा उच्चतर माध्यमिक शाला को उत्तर पुस्तिका जांच के लिए मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था। यहां 23 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ, जो 10 अप्रैल तक चला। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए जिलेभर के 550 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। अंतिम दिन 10 अप्रैल को कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय की पर्चा जांच की गई, इसके बाद मूल्यांकन का कार्य खत्म हो चुका है। बताया गया है कि प्रत्येक शिक्षक को कम से कम 20 तथा अधिकतम 40 उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए प्रत्येक दिन दी जाती थी। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिला में मूल्यांकन के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार यहां उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। यहां कुल एक लाख 16 हजार 953 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए आई थी। पहले चरण में 97110 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई। बाद में 19 हजार 843 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए आई थी, इसे भी पूरा कर लिया गया है।शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा में 10 वीं की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए प्रति कापी 10 रुपये तथा 12 वीं में 11 रुपये प्रति कापी पारिश्रमिक मिलता है। यहां करीब 550 शिक्षकों ने मूल्यांकन का कार्य किया है।


Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली