शिविर में हुई 110 मरीजों की आंखों की जांच

शिविर में हुई 110 मरीजों की आंखों की जांच

छतरपुर। शहर में सरानी गेट बाहर स्थित माता महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार को शकुंतला देवी अग्रवाल पत्नी स्व.सियारामशरण अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र गिरीश, सतीश व मनीष अग्रवाल तम्बाखू वालों के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 110 मरीजों की आंखों की जांच की गई इनमें से 7 मरीजों को मोतियाबिंद होने से उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट ले जाया गया। जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि नगर के सिद्धपीठ माता महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ नयन द्विवेदी, डॉ चाहत जैन, ओमकार यादव और मनीष यादव की टीम के द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं उन्हें चश्मा और दवा भी वितरित की गई। परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद से पीड़ित 7 मरीजों को चिन्हित कर शिविर के तत्काल बाद अपने वाहन से ऑपरेशन हेतु चित्रकूट ले जाया गया। मरीजों को ऑपरेशन के बाद चित्रकूट से निशुल्क छतरपुर लाकर उनके घर छोड़ा जाएगा। जाने व वापस आने एवं व ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मरीजों को शिविर में खिचड़ी प्रसाद तथा भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर के सहयोगी गिरीश अग्रवाल तंबाकू वालों ने सपरिवार उपस्थित रहकर मरीजों का सहयोग किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, मुकेश मम्मा, आनंद अग्रवाल गोलू, अभिषेक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधुओं ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।



Tags:

About The Author

Latest News

दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स
यूपी में यूएई के पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद जगा विदा हुआ अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 लखनऊ।  विश्व की...
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
भाजपा की सभा में कैबिनेट मंत्री के लिए जुटाई मनरेगा मजदूरों की भीड़
पैसे के लेनदेन में युवक ने खाया जहर, मौत
महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत: ब्रजेश 
मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों का हुआ प्रशिक्षण