शादी से लौट रहे भाजपा विधायक की कार पर पत्थर से हमला, गाड़ी का कांच टूटा

शादी से लौट रहे भाजपा विधायक की कार पर पत्थर से हमला, गाड़ी का कांच टूटा

सागर। जिले की बंडा विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की कार पर पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है। शनिवार रात विधायक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने पत्थर से हमला किया, जिससे विधायक की गाड़ी का कांच टूटा गया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह मामला बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास स्थित सिलोट नदी के घाट का है। बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी शनिवार रात को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शादियों में शामिल होने गए थे। वे ग्राम बगरोई, रिछाई, शाहगढ़ में शादी में शामिल होकर वापस बंडा लौट रहे थे। तभी सिलोट नदी के घाट पर अज्ञात व्यक्ति ने चलती गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर गाड़ी के कांच पर लगा। कांच के टुकड़े विधायक के ऊपर आकर गिरे। विधायक का कहना है कि पत्थर किसने मारा, उन्हें इसके बारे में मालूम नहीं है। उन्हें किसी पर संदेह भी नहीं है। उन्होंने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत की है। वहीं, बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बंडा विधायक की गाड़ी पर हमला होना बड़ी घटना है। विधायक से बात हुई है। वे सुरक्षित हैं। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घटना की उच्च स्तरीय जांच और घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।



Tags:

About The Author

Latest News

माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया  मदर्स डे माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया मदर्स डे
फिरोजाबाद, मेडिकल कॉलेज में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा मार्तत्व दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर प्रसूताओं...
सीवर टैंक की सफाई से 12 वर्ष बाद खुला हत्या का राज -जानिये आगे का हाल
हैप्पी मदर्स डे पर छाया माताओं का रंग बच्चों के संग, मां तो आखिर मां होती है : प्रदीप
राम चमेली चड्ढा विश्वास महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया : नीतू चावला
मेनका गाँधी की जनसुलभता और सभी जातियों में स्वीकार्यता ही बनेगी जीत का आधार
सामाजिक समूहों ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
लखनऊ में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें : बृजेश पाठक