आबकारी के ई-लॉटरी सिस्टम में ‘साइबर सेंधमारी’ की तैयारी...!
सोशल मीडिया पर तेजी से तैर रही ई-लॉटरी की फर्जी वेबसाइट
- अर्से बाद यूपी में रिनुअल की जगह शुरू की गई ई-लॉटरी प्रक्रिया
- नई पॉलिसी के तहत चल रही दुकानों के ई-आवंटन की तैयारी
लखनऊ। यूपी में काफी अर्से बाद प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के तहत ई-लॉटरी सिस्टम शुरू किया, मगर इस नये व्यवस्था का आगाज़ होने के साथ ही इस ऑनलाइन सिस्टम में कहीं न कहीं और किसी न किसी रूप में साइबर सेंधमारी की तैयारी शुरू हो गई है।
एक ओर जहां मदिरा, भांग व कम्पोजिट दुकानों के आवंटन के लिये लिये तमाम नये-पुराने लाइसेंसी और साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मी भी नई एक्साइज पॉलिसी के तहत सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं...तो वहीं दूसरी तरफ अचानक सोशल मीडिया पर ई लॉटरी की फर्जी वेबसाइट तेजी से तैरने लगी। तरूण्मित्र टीम ने जब इस तथ्य को खंगालना शुरू किया तो कई नये लाइसेंसी जो पहली बार इस मदिरा कारोबार में दांव खेल रहे रहे हैं या फिर मूड बना रहे हैं, वो भी ऐसे ऑनलाइन झांसे में आते-आते बच गये।
बहरहाल, यूपी के आबकारी विभाग की ओर से सभी वर्ग के आवेदकों व लाइसेंसियों को सतर्क और सजग किया गया है कि वो किसी भी प्रकार के बहकावे में न आये और तय नियम-विनियम के तहत जो भी आबकारी विभाग के ई-लॉटरी प्रक्रिया से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट है, उसी पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाओं को चरणबद्ध ढंग से पूरा करें। गौर हो कि अभी तक पुराने रिनुअल व्यवस्था के तहत बीते वर्ष राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में देसी-विदेशी की तकरीबन 30 हजार मदिरा दुकानें रहीं, जोकि अब नई पॉलिसी लागू होने के बाद उसमें कुछ कमी हो सकती है।
टिप्पणियां