चीनी मिल से दी जा रही योजनाओं का लाभ लें कृषक - गगन पांडे
पेडी प्लांट पर दे ध्यान, होगी अधिक पैदावार
बस्ती (रूधौली) - बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना सेंटर करहली कुसौरा बहादुरपुर पकारडडा के ग्राम हलवापार नरौली बनगांव कसैला भोयर उपाध्याय बहादुरपुर कठोलिया जाट पेडरहिया भरवलिया सीस्वरी बदन सीस्वरी रघुवीर आदि गांव में गन्ना प्लांट का निरीक्षण सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किया। उपस्थित कृषकों से अपील की है। कि आप लोग चीनी मिल के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लें। चीनी मिल के जोन कार्यालय नगर बाजार बस्ती और चीनी मिल के फील्ड सुपरवाइजर से कीटनाशक दवा चक्रव्यूह बाटको कोराजन सल्फो जिंक एन पीके दीमक की दवा प्रिज्म दवा टायकोडरमा लगातार कृषकों को वितरण किया जा रहा है। आप लोग चीनी मिल की लाभकारी योजनाओं का लाभ लें ।चीनी मिल के सुपरवाइजर आपके घर-घर तक दवा उपलब्ध करा रहे हैं। इस समय गन्ना सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कृषक अपने गन्ना प्लांट का सर्वे अपने प्लाट पर उपस्थित रहकर अवश्य कर लें। जिससे सीजन के दौरान आपको किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े। गन्ना प्लांट पर सर्वे के दौरान अपने साथ खतौनी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आधार कार्ड रखें। जरूरत पड़ने पर गन्ना सुपरवाइजर को उपलब्ध करा दें ।कृषक पेड़ी प्लांट पर यूरिया स्प्रे कर सकते हैं खेत में इस समय नमी बरकरार है ।स्प्रे से गन्ने की फसल अच्छी होगी ।जिससे कृषक को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, मदन मोहन पांडे गन्ना सुपरवाइजर कृषक पहलाद यादव, बबलू यादव, प्रेमचंद अंबिका चौधरी, रुदल पांडे ,रघुवर यादव ,सुरेश चंद्र पांडे, ए रमेश चंद्र पांडे, सुभाष यादव, यदुवंश यादव, राम फर यादव ,शिवपूजन चौधरी ,राम लखन चौधरी आदि कृषक उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां