युवा संगम एवं रोजगार व स्वरोजगार मेले का ग्वालियर में आयोजन आज

युवा संगम एवं रोजगार व स्वरोजगार मेले का ग्वालियर में आयोजन आज

ग्वालियर । जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर ग्वालियर के सहयोग से युवकों और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से शाम चार बजे तक एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कर युवाओं का चयन किया जाएगा। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्यद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय करने हेतु ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण प्रदाय किया जावेगा।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक पवन कुमार भिंमटे ने बताया कि युवा संगम में विभिन्न कम्पनियां भाग ले रहीं हैं, इनमें जीपी आरोग्य टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, टाटा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एलआईसी ग्वालियर, वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड (दमन) गुजरात एवं नौकरी फाई कॉम (एचडीएफसी) बैंकर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 18 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को 10 हजार से 35 हजार रूपए तक वेतन देय होगा। इन कंपनियों द्वारा वर्कमेन, हेल्पर, सिटी मैनेजर रिलेशनशिप मैनेजर, जीएस अभिकर्ता मशीन ऑपरेटर, डिप्टी ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, लोन ऑफीसर, अप्रेंटिस व ट्रेनी इत्यादि पदों की भर्ती विभिन्न क्षेत्र के सेक्टर के लिये की जायेगी।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में फिर खरीदी 40 करोड़ की जमीन अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में फिर खरीदी 40 करोड़ की जमीन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अपने करियर में सैकड़ों सुपरहिट फिल्में देने...
यूनीफाइड डाटा टेक ने निवेशकों को किया निराश
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़त
जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह और भाजपा नेता हरप्रीत सिंह हिरासत में, विधायक ने की जांच की मांग
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजार में तेजी का माहौल