अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस कां सस्पेंस बरकरार

 अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस कां सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024  को लेकर एक और लिस्ट मंगलवार को जारी किया. हालांकि इस लिस्ट में भी अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी. अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा  को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है.  पार्टी ने अभिनेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर को हरियाणा के गुड़गांव संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है.


कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट दिया गया है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे. रायजादा ऊना से विधायक रह चुके हैं. भूषण पाटिल को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से मिला टिकट. कांग्रेस पार्टी ने मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. पाटिल कांग्रेस की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रहे आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह लंबे समय तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका उच्च सदन का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में पूरा हुआ था, हालांकि इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा. शर्मा राज्यसभा के लिए पहली बार 1984 में निर्वाचित हुए थे. वह चार बार उच्च सदन के सदस्य रहे.

गुड़गाव से राज बब्बर को टिकट
दिल्ली से सटेगुड़गांव संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है. अब तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे राज बब्बर पहली बार हरियाणा में अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने जा रहे हैं. उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए एक जून और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

Tags: kangres

About The Author

Latest News

महायोगी गोरखनाथ विवि में मंगलवार को जीएनएम व बीएससी ऑनर्स व फार्मा के कोर्सेज में प्रवेश के लिए लिए हुई परीक्षा महायोगी गोरखनाथ विवि में मंगलवार को जीएनएम व बीएससी ऑनर्स व फार्मा के कोर्सेज में प्रवेश के लिए लिए हुई परीक्षा
×गोरखपुर, । महायोगी गोरखनाथ  विश्वविद्यालय गोरखपुर में मंगलवार को दो पालियों में जीएनएम, बीएससी ऑनर्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री,...
स्काउट गाइड टीम की अगुवाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
भाजपा की जीत के लिये भोलू ने झोंकी ताकत
लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई- अविनाश पाण्डेय
खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु चला छापेमारी अभियान।
चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका
स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल