भव्य शोभायात्रा आज शाम को, मुख्यमंत्री साय होंगे शामिल

भव्य शोभायात्रा आज शाम को, मुख्यमंत्री साय होंगे शामिल

रायपुर । श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा सकल जैन समाज एक साथ मिलकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म महोत्सव बड़े धूम धाम से धार्मिक वातावरण में श्रद्धा के साथ मनाता है। इस वर्ष मनाए जा रहे भगवान महावीर के 2623 वें जन्म महोत्सव पर विभिन्न आयोजन आयोजित कर सभी जैन धर्म के अनुयायी जैन एकता का परिचय देते है। महोत्सव समिति के जितेंद्र गोलछा अध्यक्ष,वीरेंद्र डागा महासचिव,अमित मूणत कोषाध्यक्ष,अमर बरलोटा कार्यकारी अध्यक्ष, प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी ने सयुक्त रूप से बताया की समिति द्वारा 15 दिवसीय सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सभी समाजजन, महिला मंडल एवं समितियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजधानी रायपुर में महावीर जयंती पूरे भारत वर्ष में बढ़ चढ़ कर मानने के कारण काफी प्रसिद्ध है। सुबह प्रातः 6.30 बजे से प्रभात फेरी सामाजिक एकता परिचायक बन समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास पिछले कई वर्षो से कर रही है। इस आयोजन में श्री साधु मार्गी समता युवा संघ का विशेष सहयोग प्रतिवर्ष प्राप्त होता रहा है। विभिन्न मंडलों द्वारा जीवदया का बहुत ही सुंदर प्रयास कर महावीर का संदेश जियो और जीने दो को सार्थक करते है।

आज (रविवार) शाम 7 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे जिसमें प्रभु महावीर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है । इस आयोजन में रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। श्रीमद रामचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर द्वारा रात्रि 9 बजे भगवान महावीर के जन्म के पूर्व जो 14 स्वप्न आए थे। उसी पर आधारित आज के परिपेक्ष में 14 स्वप्नों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है । रात्रि 11.26 को भगवान महावीर की 2623 दीपो की आरती उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा की जाएगी।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

जिलाधिकारी ने बिजली अफसरों के संग की बैठक जिलाधिकारी ने बिजली अफसरों के संग की बैठक
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता व समस्त...
 चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान
आर्मी ट्रक का टायर फटा, बेकाबू होकर यात्री बस से टकराई, छह की मौत
ग्राम गोपीपुर में चुनाव का बहिष्कार, सुबह 9 बजे तक गांव में महज एक प्रतिशत मतदान
 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, उज्जैन में सबसे अधिक
 उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया मतदान, बोले- जीत का बनेगा एक नया रिकॉर्ड
कई जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, मालवा-निमाड़ में ऑरेंज-यलो अलर्ट