तीन दिन बिगड़ा मौसम, 26 स्थानों के विद्युत उपकरण हो गए क्षतिग्रस्त

तीन दिन बिगड़ा मौसम, 26 स्थानों के विद्युत उपकरण हो गए क्षतिग्रस्त

धमतरी।बेमौसम वर्षा का जिले में व्यापक असर पड़ा है। तीन दिनों तक रूक-रूककर तेज गर्जना के साथ हुई बेमौसम वर्षा व आंधी-तूफान से धमतरी व नगरी क्षेत्र के करीब 26 जगहों पर विद्युत उपकरण व तार क्षतिग्रस्त हुआ था। मौसम खुलने के बाद विद्युत विभाग की टीम में शामिल लाईनमेन व कर्मचारियों ने विद्युत मरम्मत किया, इसके बाद अब सभी जगह विद्युत व्यवस्था दुरूस्त हुआ है। तेज गर्जना के बीच हुई बेमौसम वर्षा और आंधी-तूफान के चलते शहर व कई गांवों में विद्युत क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिली। एक जगह ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहा, इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई थी, लेकिन मौसम खुलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिकायतों के आधार पर विद्युत मरम्मत का कार्य किया। धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता विकेश कुमार शर्मा ने बताया कि धमतरी जिले में अचानक हुई बेमौसम वर्षा व तेज आंधी तूफान के कारण धमतरी संभाग के अंतर्गत आने वाले धमतरी जोन, धमतरी ग्रामीण, अर्जुनी, नगरी तथा बेलरगांव उपसंभाग आदि क्षेत्रों के कई वन ग्रामों की विद्युत लाइनें एवं ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हुए थे। पेड़ों की डंगाल टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर गई थी, इससे गट्टासिल्ली, करैहा, आमदी, अर्जुनी, पलारीखार, गोंदलानाला, खैरभरी, घोटगांव, बटनहर्रा, चारगांव, जबर्रा, दुगली, सलोनी, देवपुर,अरौद डुबान क्षेत्र के ग्राम हरफर, पटेलगुड़ा, बरबांधा, केरेगांव, कुम्हड़ा, रायपारा, हरराकोठी, बगरूमनाला, हितली, डोकाल आदि ग्रामों की विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त हुई थी। ग्राम मरादेव में ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया था। इन गांवों में विद्युत आपूर्ति एक साथ बाधित हुई थी। बड़ी संख्या में विद्युत क्षतिग्रस्त होने के कारण धमतरी जोन, अर्जुनी, धमतरी ग्रामीण, नगरी एवं बेलरगांव उपसंभाग के अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मचारियों ने एक साथ टीम बनाकर लाईनों के सुधार का कार्य किया। वहीं ट्रांसफार्मर मरम्मत भी किया, तब जाकर सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर लिया गया है, इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है।


Tags:

About The Author

Latest News