डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक कर दी चुनावी जानकारी

डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक कर दी चुनावी जानकारी

सिमडेगा । लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार, पब्लिक मीटिंग्स, स्टार कैंपेन, रैली, मनी ट्रांसफर, मीडिया एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत से जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि सभी एक्टिविटी पर अभी से ही नजर रखी जा रही है. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पार्टी अभ्यर्थी का ससमय बैंक अकाउंट खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अभी से ही इलेक्शन निर्वाचन व्यय बुक करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा फ्लैक्स, पंपलेट, पोस्टर की छपाई करायी जाती है तो नीचे में प्रिंटर्स का नाम ,प्रकाशित सामग्री की संख्या अवश्य अंकित होनी चाहिए। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव संबंधी कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन न करने की बात कही।


Tags:

About The Author

Latest News