यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर आज

यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर आज

22 फरवरी से शुरू हुई थी हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा

55 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

लखनऊ/प्रयागराज। शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन है। दोनों पालियों में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बोर्ड ने शुक्रवार को शिवरात्रि के अवकाश में भी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा की। अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और नौ मार्च तक कुल 16 दिन तक यह परीक्षा चली। परीक्षा के दौरान कई दिन गैप भी रहा। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और शुचिता के साथ संपन्न कराने में सफल रहा है। 

शनिवार को दोनों पालियों में होगी परीक्षा
शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1091 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इनमें हाईस्कूल में 63508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन,आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर व प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5613 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल के 37 परीक्षार्थी और इंटर में 12,7941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दोनों पालियों में 2,23,924 पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77997 परीक्षार्थी थे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि नौ मार्च की परीक्षा की तैयारी को लेकर आज भी बोर्ड कार्यालय में काम होता रहा। साथ में मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरू हो गया है।

Tags:

About The Author

Latest News

किशन बाग में विजिटर्स बुक करवा रहे प्रीमियम स्लॉट किशन बाग में विजिटर्स बुक करवा रहे प्रीमियम स्लॉट
जयपुर। नाहरगढ़ की तलहटी में बसे किशनबाग को देखने के लिए अब पर्यटक प्रीमियम स्लॉट बुक करवा रहे हैं। किशनबाग...
सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा
सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच करवा रहा निगम
प्रदेशवासियों को पूरे माह झुलसाएगी तेज गर्मी
चारागाह भूमि पर बने 150 मकानों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के आगे बैठीं महिलाएं
भू-अभिलेख निरीक्षक 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भारत को एशियाई फुटबॉल में स्थापित करने तक शानदार रहा है सुनील छेत्री का करियर