अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र वह उनके द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर किया गया याद
प्रतापगढ़। अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला पंचायत सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत सभागार में सोमवार को प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह( परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,जिला पंचायत के सदस्यगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण ,प्रधानगण सम्मानित महिलाएं, पत्रकार व अपर मुख्य अधिकार नरेंद्र पाल सिंह, कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, अभियंता कृष्णा कुमार भास्कर , वित्तीय परामर्शदाता विजय कृष्ण, अवर अभियंता राम अनुज सिंह व शुभम कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी सिंह ने प्रभारी मंत्री को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रभारी मंत्री ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र व उनके द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण कार्य, देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर मंदिरों का जीर्णोद्धार , तीर्थ यात्रियों के लिए तालाब, सराय आदि निर्माण कार्यों के साथ उनके शासन, न्याय व त्याग की चर्चा की गई और आज के शासन व्यवस्था से उन्हें रेखांकित किया गया।
टिप्पणियां