केंद्र में कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला : डाॅली शर्मा

डॉली शर्मा का हाथ बदलेगा गाजियाबाद का हालात, बस एक मौका दीजिये, यही कह रहे हैं लोग

केंद्र में कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला : डाॅली शर्मा

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) मंगलवार की देर शाम तक इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कई बैठकें की और रोड शो का भी आगाज किया। इसी कड़ी में क्रिश्चियन नगर बागू, गाजियाबाद में एक बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस नेता रोहण वाशिंगटन ने दलित-मुस्लिम-ईसाई समाज के प्रतिनिधियों से प्रत्याशी श्रीमती शर्मा को रूबरू करवाया। इस मौके पर उन्हें कतिपय समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसका पूर्ण समाधान करवाने का उन्होंने भरोसा दिया। इससे पहले पूर्व पार्षद पिंटू सिंह के संयोजकत्व में बहरामपुर में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने शिरकत की, जो गुजरात से खास तौर पर इसी मुद्दे के लिए यहाँ आईं और आकर अपना समर्थन दिया। उधर डाॅली शर्मा ने की अपील कहा डंके की चोट पर कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला। इस बात पर जनता के खिले चेहरे जनता ने कहा कहा अब हमें कोई न घेरे, वोट की चोट से होगा बार इसी पर हो रही हमारी तकरार। वहीं, केला भट्टा जिला, गाजियाबाद में भी एक भव्य रोड शो का आयोजन हुआ, जिसमें केला भट्टा के लोगों के साथ साथ सपा विधायक आशु मलिक भी शरीक हुए और यहाँ आकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। वहीं, शास्त्री नगर, सेक्टर 23, गाजियाबाद में भी एक रोड शो का आयोजन हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में मिले अपार स्नेह समर्थन और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया। वहीं, आम लोगों में इस बात का भरोसा बढ़ता जा रहा है कि डॉली शर्मा का हाथ बदलेगा गाजियाबाद का हालात। बस एक मौका उन्हें दीजिये, ऐसा कह रहे हैं लोग अपनों के बीच यह चुनाव जनता लड़ रही है डॉली शर्मा के पक्ष में।

IMG-20240424-WA0001

Tags:

About The Author

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।