राजश्री कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजश्री कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिठौरा-बरेली। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजश्री कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष में रहने वाले प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए एवं अपने आस-पास के व्यक्तियों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे अधिक से अधिक मतदान किया जा सकें। जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मतदाताओं को मतदान करने, मत बनवाने या किसी भी समस्या के निवारण की जानकारी मतदाताओं को दी गयी और कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। डॉ. मनीषा राव प्राचार्या वीरांगना अवन्तिबाई महिला महाविद्यालय बरेली द्वारा भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि मतदान ही मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है,
 
जिससे देश की दिशा तय होती है। साथ ही डॉ. हिमशिखा यादव, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञानं, वीरांगना अवंतिबाई महाविद्यालय, बरेली द्वारा छात्र-छात्राओं (मतदाताओं) को मतदान अवश्य करने के लिए तथा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य डॉ. मुकेश गंगवार ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए जो मजबूत लोकतंत्र के लिए अतिआवश्यक है और जो देश की दिशा और दशा तय करता है। कार्यक्रम में सभी मतदाताओं ने आगामी चुनाव में मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में डॉ. पंकज शर्मा निदेशक (शोध एवं विकास), डॉ. सुषमा गंगवार विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान एवं प्रवक्तागण जितेंद्र गंगवार, निखिल वर्मा, दिलीप गंगवार, अंजू गंगवार, बादाम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. शोभा यादव, आकाक्षा वर्मा तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका सिंह द्वारा किया गया।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद