ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों पर भी चौतरफा दबाव

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों पर भी चौतरफा दबाव

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से लगातार दूसरे दिन गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार के दौरान अमेरिकी बाजार में घबराहट का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज गिरावट का माहौल नजर आ रहा है मिडिल ईस्ट में संकट गहराने और बॉन्ड यील्ड में आई तेजी की वजह से अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। डाउ जॉन्स लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.20 प्रतिशत टूट कर 5,061.82 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 290.08 अंक यानी 1.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,885.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,656.96 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,965.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,045.11 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 96.26 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,026.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार में भी आज चौतरफा दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 136.50 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,216 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.29 प्रतिशत लुढ़क कर 3,142.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।

निक्केई इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 867.72 अंक यानी 2.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,365.08 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 570.56 अंक यानी 2.79 प्रतिशत की जबरदस्त कमजोरी के साथ 19,879.21 अंक के स्तर तक गिर गया है। कोस्पी इंडेक्स भी फिलहाल 2.39 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 2,606.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 320.90 अंक यानी 1.97 प्रतिशत टूट कर 16,279.56 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 127.76 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,159.12 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.44 प्रतिशत गिर कर 3,013.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद