आईजी ने लोकसभा चुनाव में कानून-शांति व्यवस्था पर अधिकारियों से की चर्चा

आईजी ने लोकसभा चुनाव में कानून-शांति व्यवस्था पर अधिकारियों से की चर्चा

दुमका। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दुमका में प्रमंडलीय आईजी का पोस्टिंग हुआ है। संथाल परगना प्रक्षेत्र की आईजी ए विजयालक्ष्मी बनकर दुमका में आई है। चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर आईजी ए विजयालक्ष्मी ने कई आवश्क निर्देश दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक घटनाओं पर रोक को लेकर पुलिस की जरूरी कदम उठाने को लेकर चर्चा की गई है। आईजी ने बताया कि उपराजधानी दुमका की बात की जाये तो अवैध शराब और अवैध हथियार समेत अन्य अवैध कार्यो पर रोक लगाने को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से चर्चा की गई है। आईजी ने बताया कि वारंट एक्यूसन एवं ननबेलेबल वारंट एक्सूसन समेत अन्य अपराधिकक गतिविधियों पर रोक लगाने पर चर्चा हुई।

संवेदनाशील बूथ को लेकर कहा कि संवेषनशील एवं असंवेशनशील बूथ को चिन्हित किया गया है। ऐसे बूथ को लेकर विषेश चर्चा की गई है। अभी से किस तरह की तैयारी होनी चाहिए। क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेकर ली गई है। इसके अंदर में क्या आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए, इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि संथाल परगना प्रमंडल क्षेत्र में तीन लोक सभा क्षेत्र है। तीनों लोक सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। इसी को लेकर दुमका आईजी हरेक तरह के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दी है। आईजी ने कहा है कि लाल वारंटी, अवैध हथियार, शराब की तस्करी, जानवर की तस्करी पर रोक लगाना है और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संथाल परगना के सभी छह जिले के पुलिस की तैयारी त्वरित गति से की जा रही है। आईजी ने दुमका जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक कर अपराध सम्बन्धी जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली