प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया!

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया!

पलामू। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम रोड में कुम्हार टोली के पास एक मार्च को फांसी के फंदे पर लटके मिला राजू कुमार की मौत मामले को उसके पिता ने हत्या करार दिया है। पिता संजय राम ने बुधवार को एसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। संजय ने प्रेम प्रसंग में राजू कुमार की हत्या कर देने की बात कही है। संजय के अनुसार राजू रांची से डालटनगंज अपने मित्रों के बुलाने पर आया था। डालटनगंज आने के बाद उसकी बेटी पूनम कुमारी का ससुराल सूदना में ही रामचंद्र पासवान के यहां है, वहां गया था। अपनी बहन को खाना बनाने के बारे में बोलकर दोस्तों के साथ शादी में जाने की बात कह कर निकाला। उसके बाद से वह गायब हो गया। बेटी ने जानकारी दी की मोहल्ला के ही दोस्त हिमांशु उर्फ इशु के साथ वह था। इशु द्वारा बताया गया कि उसका छोटा एक्सीडेंट हो गया है। यह भी बोला कि राजू को घर पहुंच कर उसके साथ हूं। राजू का सुदना के अघोर आश्रम रोड में कुम्हारटोली के पास घर है।

दो मार्च को उसकी बेटी हिमांशु उर्फ इशु से जब जानकारी लेने की कोशिश की तो उसने बताया कि उसे नहीं पता कि राजू कहां है। इसके बाद राजू की खोजबीन की जाने लगी। पिता ने बताया कि राजू का प्रेम प्रसंग मोहल्ले की ही युवती के साथ चार-पांच वर्षों से था। युवती रिश्तेदार होने के कारण कई बार अपने पुत्र को डांट फटकार लगायी थी। समझाया भी था। युवती का फुफेरा भाई विक्की पासवान ने कई बार उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। विक्की के साथ भी युवती का प्रेम संबंध था। तीन मार्च को उसकी बेटी द्वारा युवती (प्रेमिका) से जब फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उसने कोई जानकारी नहीं दी। बाद में साढू की बेटी ने युवती (प्रेमिका) से जब फोन करके जानकारी ली तो उसने बताया कि वह अपने घर पर होगा। सूचना पाकर घर पर गए तो देखा कि राजू फंदे पर लटका हुआ था। उसकी बॉडी से काफी दुर्गंध आ रही थी। संभावना है कि एक-दो दिन पहले उसकी मौत हुई होगी। मौजूद लोगों ने फोटोग्राफ दिखाया, जिसमें राजू का सिर पीछे की ओर झुका हुआ था, जिसे देखने से लगा कि उसके पुत्र की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। पिता संजय ने बताया है कि प्रेमिका राजू से हमेशा पैसे की मांग करती थी और उसका पुत्र ‘फोन पे’ से कई बार उसे पैसे भी दिया था। मामले में जांच कर न्याय दिलाने की अपील की गई है।

Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली