महिला समूह की दीदियों व आईटीआई के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

महिला समूह की दीदियों व आईटीआई के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

जगदलपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुधवार को जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ इलाके बोदली में महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरुकता का अलख जगाने के लिए मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाएं और मितानिन तथा ग्रामीणजनों ने रैली में सक्रिय सहभागिता निभाया। जगदलपुर विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरनार के प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा नगरनार में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सन्देश देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर बोदली के महिला समूह की दीदियों के साथ ही पंचायत सचिव,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाएं, मितानिन तथा ग्रामीणजनों और आईटीआई नगरनार के प्रशिक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली गई।



Tags:

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली