WhatsApp चैट करते हुए होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

WhatsApp चैट करते हुए होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स चैट करते-करते पेमेंट कर सकेंगे। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग और पेमेंट ऐप में इस फीचर के जुड़ने से यूजर्स चैट विंडो यानी मेन स्क्रीन से QR Code को स्कैन कर सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे। यूजर्स को UPI पेमेंट करने के लिए ऐप से बाहर नहीं जाना होगा। यह फीचर PhonePe और Paytm के उस फीचर की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स अपने स्मार्टफोन की गैलरी से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं।

WhatsApp के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को UPI पेमेंट करने के लिए कई विंडो ओपन नहीं करना होगा। वो चैट लिस्ट में से ही QR Code स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने WhatsApp के साथ UPI फीचर को इनेबल करना होगा।

इस तरह यूज करें WhatsApp UPI फीचर
इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट ऐप के साथ कनेक्ट करना होगा।

ध्यान रहे कि यूजर्स के वाट्सऐप अकाउंट वाले नंबर के बैंक अकाउंट लिंक हो।
इसके बाद यूजर्स WhatsApp UPI पेमेंट को सेट कर सकेंगे।
UPI अकाउंट सेटअप होने के बाद यूजर्स अन्य UPI ऐप की तरह वाट्सऐप से भी पेमेंट कर सकेंगे।

QR Code Scan फीचर कैसे करेगा काम?
QR Code स्कैनिंग फीचर आने के बाद यूजर्स किसी यूजर से चैट करते-करते UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स चैट में मिले QR कोड पर टैप करना होगा। टैप करने के साथ ही, यह WhatsApp UPI का ऑप्शन देगा। फिर यूजर्स स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट कर सकेंगे।

 

Tags: wharsapp

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं...
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन