पीजीआई निदेशक ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

ह्दय रोगियों की देखभाल में किया बेहतर कार्य

पीजीआई निदेशक ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

  • कार्डियोलॉजी विभाग के कैथ लैब ने एक लाख का लक्ष्य किया हासिल

लखनऊ। एसजीपीजीआई कार्डियोलॉजी विभाग के कार्डियक कैथ लैब ने एक लाख लक्ष्य को हासिल कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जिसे कार्डियोलॉजी विभाग के कार्डियक कैथ लैब में एक लाख कैथ प्रक्रिया को निष्पादित किया गया है। जिसमें हृदय संबंधी देखभाल को आगे बढ़ाने के लिए अनगिनत घंटों के लिए समर्पण, प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया गया है। सोमवार को इस उपलब्धि के लिए संस्थान निदेशक प्रो.आरके धीमन ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि एक लाख मामलों में से प्रत्येक केस प्रभावित जीवन का प्रतिनिधित्व करता है और सकारात्मक परिणामों पर ध्यान देने से रोगियों के हृदय स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण अंतर आया है।

प्रो.धीमन ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे कुशल स्वास्थ्यकर्मियो, चिकित्सकों और नर्सों से लेकर तकनीशियनों और सहायक कर्मचारियों तक के सहयोगात्मक प्रयासों का एक प्रमाण है। जिन्होंने सभी प्रकार की हृदय संबंधी सेवाएं इंटरवेंशन प्रदान करने में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए मिलकर काम किया है। साथ ही प्रो. धीमन ने बताया कि विभाग से हृदय संबंधी देखभाल में और अधिक गौरव हासिल करने और उत्कृष्टता जारी रखने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग संस्थान के पहले विभागों में से एक था और पूर्व  में प्रो. पीएस बिदवई, प्रो. सावित्री श्रीवास्तव, प्रो. नकुल सिन्हा, प्रो. पीके गोयल प्रमुख थे। ज्ञात हो कि वर्तमान में कार्डियोलॉजी विभाग के संकाय सदस्यों में प्रो. आदित्य कपूर, प्रो.नवीन गर्ग, प्रो. सुदीप कुमार, डॉ रूपाली खन्ना, डॉ अंकित साहू, प्रो. सत्येन्द्र तिवारी, डॉ अर्पिता कठेरिया, डॉ हर्षित खरे और डॉ अरशद नजीर शामिल हैं।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना