परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

शासन द्वारा सहमति लेकर जल्द होगी भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति स्थापित

परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

रायबरेली। शहर में स्थित पहलवान बीर बाबा मंदिर डिग्री कॉलेज रायबरेली में भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।अखिल भारतीय परशुराम परिषद् (परशुराम सेना) के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में फैली बुराइयों व कुरीतियों को दूर कर आपसी भाईचारा बनाये रखने पर जोर दिया साथ ही भगवान परशुराम के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया और उस पर चलने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में आचार्य पं. पुनीत मिश्रा,पं. झिलमिल जी महाराज,पुष्पेंद्र जी महाराज,ब्रह्कीशुर दुबे,संजय पांडेय समेत सैकड़ों आचार्यों को शाल व फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।शहर के डिग्री कॉलेज स्थित पहलवान बीर बाबा मंदिर में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अग्रणी सुरेश शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री,अजय मिश्र,आनंद दीक्षित,बब्बी शुक्ला,अधिवक्ता शुभम् अवस्थी,अधिवक्ता गोपाल अवस्थी आदि ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।वहीं वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे।इनका जन्म बैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हुआ था।ऐसा माना जाता है कि भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में हुआ था,इसीलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया होती है उस दिन भगवान परशुराम की जयंती को विशेष रूप से मनाया जाता है।उन्होंने दानव रूपी अत्याचारी राजाओं को मारकर लोगों की रक्षा की।भगवान परशुराम शस्त्र एंव शास्त्र दोनों कलाओं में माहिर थे।कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि वर्ण है।भगवान परशुराम गरीब एवं नि:सहाय लोगों के रक्षक होने के साथ-साथ महान दानवीर भी थे।परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी व सुरेश शुक्ला ने कहा कि हमें आपसी भाईचारा बनाते हुए सामाजिक,धार्मिकता के साथ-साथ राजनीति में भागीदारी करके अपने समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।वहीं परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने डिग्री कॉलेज चौराहे के पास भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित कर चौराहे को परशुराम चौराहा घोषित किए जाने की मांग की है।वहीं जिला अध्यक्ष अमन अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन बब्बी शुक्ला ने किया।कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी,जिलाध्यक्ष अमन अवस्थी,जिला संगठन मंत्री अश्मित पांडेय,नगर अध्यक्ष अंकित पांडेय,अंकित शुक्ला,आनंद शुक्ला,राजा शुक्ल,विकास तिवारी,रिशु अवस्थी,दीपांशु तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News