पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन

पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीस और जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा की ओर से पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में आयोजित कनफ्लुएंस का डीप लर्निंग जेनरेटिव ए आई एंड डाटा साइंस, विषयक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ,आठ अलग-अलग सत्र आयोजित हुए।

इसमें वक्ताओं ने कहा कि आज का दौर नई उभरती तकनीक का है. ऐसे में शिक्षकों को इन तकनीक से अपडेट रहने की जरूरत है. कार्यक्रम में जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक प्रोफेसर मानस कुमार मिश्रा डॉ अनुज कुमार शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में देशभर से शिक्षक जुड़े थे।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News