तीसरे बड़े मंगलवार को भजन कीर्तन के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
बस्ती - जनपद के कंपनी बाग शिव मंदिर के सामने जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाबत बड़े मंगलवार के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए समाज सेवी ओमप्रकाश अरोरा ने बताया कि ज्येष्ठ माह का हर मंगलवार हनुमानजी को समर्पित माना जाता है और इसका विशेष धार्मिक महत्व होता है. इस दौरान पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को “बड़ा मंगल” या “बुढ़वा मंगल” कहा जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम और हनुमानजी की पहली भेंट हुई थी, जिसे त्रेतायुग की एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जाता है. यही कारण है कि इस दिन को विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई, यानी आज है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन श्रद्धा पूर्वक पूजन और विशेष उपाय करने से हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ,पवन मल्होत्रा, जयप्रकाश अरोरा, सनम, कुलदीप सिंह, विनय पाण्डेय, गंगाराम, सुरेश अरोरा, हरि सिंह बबलू ,कुशाग्र मागो, विमल अरोरा, लक्ष्मी अरोरा, शशि अरोरा, दामन, रूमी बाधवा, मधु ,मीना, अंकिता, पूजा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां