समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना समिति पड़ा भारी

पारसेन केन्द्र का प्रभारी निलंबित और दो केन्द्र प्रभारियों को नोटिस

समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना समिति पड़ा भारी

ग्वालियर । स्लॉट बुकिंग के बाबजूद किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पारसेन के सहायक समिति प्रबंधक लोकेन्द्र सिंह गुर्जर को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्रशासक द्वारा गुरुवार को लोकेन्द्र सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह उपार्जन कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सांखनी के उपार्जन प्रभारी राहुल तिवारी व प्राथमिक सहकारी संस्था मोहना के उपार्जन प्रभारी अमित शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पारसेन का उपार्जन केन्द्र नारायण विहार कृषि उपज मंडी में बनाया गया है। कलेक्टर के संज्ञान में शिकायत आई थी कि प्राथमिक सहकारी संस्था पारसेन, मोहना व सांखनी द्वारा संचालित खरीदी केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग के बाबजूद उपार्जन प्रभारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की खरीदी नहीं की जा रही है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करने के निर्देश दिए। इस पालन में विधिवत कार्रवाई कर पारसेन केन्द्र के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सांखनी व मोहना उपार्जन केन्द्र के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

प्राथमिक सहकारी संस्था पारसेन द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी का दायित्व समिति प्रबंधक मोहिनी यादव को सौंपा गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट किया है कि जिले में संचालित सभी उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से खरीदी की जाए। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने आ रहे किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हर केन्द्र पर स्लॉट के अनुसार टोकन सिस्टम लागू करें और उसी के अनुसार खरीदी की जाए। हर खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिये पेयजल, छाया इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित। डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर,09 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की...
कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा 
आज से 20 मई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण
एक दिवसीय दौरे पर अम्बिकापुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा  
भागलपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
पश्चिम सिंहभूम में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत माता की जय के लगे नारे