जिला जज मलखान सिंह ने जेल का किया निरीक्षण

जिला जज मलखान सिंह ने जेल का किया निरीक्षण

हापुड़ -जिला जज मलखान सिंह ने डासना जेल गाजियाबाद का आज निरीक्षण किया इस निरीक्षण में उनके साथ जेल अधीक्षक डासना आलोक सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ डा०ब्रहमपाल सिंह, रवि कुमार, सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय, हापुड़ की उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना गाजियाबाद में हापुड़ के कुल 991 अभियुक्त रखे गये है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर विजय गौतम उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह द्वारा उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के क्रम में जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बैरक एवं पुरुष बैरक का निरीक्षण किया गया एवं जेल में पाक शाला बाशरुम, प्रशिक्षण केन्द्र व लीगल एड कीनिक का भी निरीक्षण किया गया।
 
जेल अधीक्षक, जिला कारागार, गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि इच्छुक बंदियों को कम्प्यूटर आदि की कक्षा दी जाती है। निरीक्षण के दौरान जिला जज मलखान सिंह ऐसे कैदियों से मिले जो आर्थिक रुप से कमजोर है और पैरवी करने के लिए उनके पास धन नही है और उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता की जरुरत होती है तो ऐसे कैदियों को भी सुबिधा मिलेगी जो निर्धन है। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित पायी गयी। पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से खान-पान के संबंध में पूंछे जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से लिपिक अंकित कुमार एवं स्टेनो समरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।डा०ब्रहमपाल सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़।
 
 
Tags: Hapur

About The Author

Latest News