मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की पड़ोसी मां बेटे द्वारा पिटाई

शामली थानाभवन- मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति पर पड़ोस के ही रहने वाले मां बेटे द्वारा लात घूसे बरसाकर उसे चोटिल कर दिया। घायल की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर निवासी मुनेश पत्नी बिजेंद्र ने बताया कि 22 मई 2024 को उसका पति बिजेंद्र अपने घेर में लेटा हुआ था तभी गांव निवासी विपिन पुत्र बीर सेन एवं सरोज पत्नी बीर सेन ने घेर में पहुंचकर उसके पति बिजेंदर जो मानसिक रूप से कमजोर है और जिनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में मानसिक चिकित्सक के यहां चल रहा है गांव के ही मां बेटे द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और लात घूसे व चप्पल से बिजेंद्र को पीट कर घायल कर दिया। मुनेश ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कारवाही की मांग की। बिजेंद्र को  मेडिकल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल थानाभवन में भेजा गया जहां से उसे एक्सरे के लिए रेफर किया गया है। वहीं पीड़िता मुनेश का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि मुनेश पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।
 
 
 
Tags: Shamli

About The Author

Latest News