राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न 

 

बदायूं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में पोषण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादरचौक पर एचबीवाईसी के आशा, संगिनी, आंगनवाड़ी, एएनएम के पांच दिवसीय चतुर्थ बैच के अंतिम दिन प्रतिभागियों को नजीम खां बीपीएम ने प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि आभा आईडी, आशा डायरी पूर्ण करें तथा क्लस्टर मीटिंग को प्रभावी बनाएं। संजीव भारद्वाज बीसीपीएम ने छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का साहित्य का वितरण कर संवाद व मूल्यांकन में सहयोग किया। संगिनी विमलेश ने नियमित गृह भ्रमण की प्रक्रिया बताई, डायग्राम से सजीव चित्रण का प्रस्तुतिकरण लिया। स्वास्थ्य विभाग के दक्ष मास्टर ट्रेनर सलमान ज़मीर, मधु जौहरी, ज्ञान सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान वृद्धि निगरानी चार्ट, एनीमिया, परिवार नियोजन, पूरक आहार, टीकाकरण अभियान, सुमन के, दस्त प्रबंधन और कुपोषण के तीन कारण गरीबी, अशिक्षा और बीमारी पर विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

Tags:

About The Author

Latest News