रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की सभा का हुआ आयोजन

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की सभा का हुआ आयोजन

रामपुर:रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन" की साधारण सभा का आयोजन एक होटल में किया गया।सभा की अध्यक्षता रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां ने की एवं संचालन एडवोकेट अंकुर चावला ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए बार के अध्यक्ष अज़ीम इक़बाल खां ने कहा कि ये बार अधिवक्ता हितों के लिये सदैव तत्पर रहेगी।बार और बेंच के बीच हमने हमेशा मधुर संबंधों को कायम रखने में अपनी भूमिका निभाई है मगर यदि करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान कर अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया तो हम हर प्रकार का आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
 
उन्होंने बार का पंजीयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बार  एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश से मिलने वाली हर योजनाओं का लाभ अधिवक्ताओं को दिलाया जाएगा।अध्यक्ष अज़ीम इक़बाल ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता कल्याण कोष का आजीवन सदस्य बनने के लिये प्रेरित किया जिससे अधिवक्ताओं के सामने भविष्य में उनके परिवारजनों को आर्थिक लाभ मिल सके।सभा में रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.के.चावला ने GST अधिनियम के तहत जारी होने वाले नोटिसों DRC-01,ASMT-10 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित अधिवक्ताओं का ज्ञानार्जन किया।
 
सभा के समापन पर वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली खां ने सभी का आभार व्यक्त किया।सभा में बार के कोषाध्यक्ष आशीष कमथानिया,टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार भांडा,सर्वेश बहादुर सक्सेना,नासिर अली खां,शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी,मशकूर अहमद शम्सी,रामजी टंडन,राजीव कुमार अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,नवीन कुमार जैन,प्रदीप अग्रवाल,मोहम्मद आरिफ़,सय्यद आमिर मियां,नीरज कुमार गुप्ता,अंकित जिंदल,नदीम अहमद खां,रोहित कुमार लाठे,चेतपाल सिंह,गौरव अग्रवाल आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News