अवैध व्यापारियों के खिलाफ मंडी प्रशासन के साथ व्यापारियों की समिति चलाएगी अभियान

अवैध व्यापारियों के खिलाफ मंडी प्रशासन के साथ व्यापारियों की समिति चलाएगी अभियान

जयपुर। मुहाना मंडी में कई दिनों से चल रहे विरोध को शांत करने के लिए फल-सब्जी संयुक्त व्यापार संघ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां फल-सब्जी संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष पप्पू लाल प्रजापति सहित संघ के अन्य व्यापारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा कर कुछ मुद्दों पर निर्णय लिया। फल-सब्जी संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष पप्पू लाल प्रजापति ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मुहाना मंडी में अवैध व्यापारियों की रोकथाम के लिए मंडी प्रशासन के साथ व्यापारियों की समिति एक अभियान चलाएगी। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर भदाला के नेतृत्व मे बीस व्यापारी प्रशासन के साथ रहेंगे। अध्यक्ष पप्पू लाल प्रजापति ने बताया कि इसके अलावा यह भी निर्णय लिया कि द्वितीय चरण के अलॉटी व्यापारी जो वर्तमान में प्रथम फेज के अलॉटी व्यापारियो के यहां पर किराये मे बैठकर व्यवसाय कर रहे है। उन पर कमेटी मण्डी समिति की ओर से कार्रवाई करेगी। इस बैठक में सभी व्यापारियों ने एक जुट होकर द्वितीय फेज चलाने की आवाज उठाई। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि मंडी यार्ड में व्यवसाय कर रहे सभी वर्ग के व्यापारी आपस में भाईचारा बनाये रखे और किसी प्रकार के भड़काऊ भाषण न दे। जिससे मंडी में अशांति न फैले और किसी तरह का कोई विवाद पैदा न हो। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि मंडी यार्ड में अवैध प्रकार से लगभग सैकड़ों की संख्या में फलों के ठेले व कुछ गन्ने के जुगाड़ की मशीनें चल रही हैं। जिससे यातायात में अव्यवस्था होती है। मंडी प्रशासन तुरंत प्रभाव से इनको मंडी यार्ड में बाहर निकलवायें। जिससे यातायात सुचारू रूप से हो सके। बैठक में रामेश्वर दादा, महेन्द्र यादव, मदन कड़वा, अशोक जूडानी, राजकुमार होत चांदनी, दीप चन्द बडेतियां, ज्ञान चन्द जैन, मुकेश यादव, विष्णु सिंह, मोहम्मद रईस, गणेश सैनी, सूरज सैनी, महेन्द्र शर्मा, रामधन सिंह, आदि व्यापारी उपस्थित रहें।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News