विधायक ने बस्तर थाना में तैनात एसआई को हटाने बस्तर आईजी-एसपी को सौंपा ज्ञापन

विधायक ने बस्तर थाना में तैनात एसआई को हटाने बस्तर आईजी-एसपी को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर थाना में तैनात उप निरीक्षक विश्वराज सिंह सोलंकी के खिलाफ बस्तर आईजी और बस्तर एसपी को आज गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विधायक ने आरोप लगाया है कि एसआई ग्रामीणों को डराने- धमकाने, झूठे मामलों में फंसाने और पैसों की उगाही करने में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। विधायक लखेश्वर बघेल ने बताया कि उन्हें गांव के कई ग्रामीणों से शिकायतें मिली हैं कि एसआई सोलंकी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है और उनसे अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं। इन गंभीर आरोपों के मद्देनजर, विधायक ने एसआई को बस्तर थाना से हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 27 मई तक एसआई सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बस्तर थाना का घेराव करेंगे। विधायक ने कहा कि हमारे ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारी को सजा मिलनी चाहिए।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News