बेकाबू कार की टक्कर से अधेड़ की मौत

बेकाबू कार की टक्कर से अधेड़ की मौत

कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र में नमक फैक्ट्री के समीप गुरुवार को बेकाबू कार की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही उसके परिजन भी हैलट अस्पताल पहुंचे है।सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के गोपाल टाॅवर विला अपार्टमेंट के निवासी नरसिंह वर्मा 46 वर्ष पुत्र टकारी वर्मा गुरुवार सुबह घर से पैदल किसी काम से निकला। रास्ते में रावतपुर क्षेत्र में स्थित नमक फैक्ट्री के समीप एक बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उधर, खबर मिलते ही परिवार के लोग भी बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags: kanpur

About The Author

Latest News