प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ रहे लोग : सुरेश राणा

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ रहे लोग : सुरेश राणा

मेरठ। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि भाजपा सरकार के सुशासन पर लोग लगातार मोहर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से लोग लगातार जुड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों के रूझान से साफ है कि वे उत्साह से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी कर रहे हैं।प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा ने शुक्रवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना भवन में मतदान किया। मतदान करने के बाद सुरेश राणा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में उत्साह और जोश के साथ मतदान करने वाले मतदाताओं को बधाई देता हूं। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्प यात्रा के संकल्प के साथ जुड़ रहे हैं।

बदलते और उभरते भारत को सब देख रहे हैं। मतदाता उत्साह के साथ विकसित भारत की संकल्प यात्रा से जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन के कुशासन को लोगों ने देखा है। इसलिए 2014 के बाद पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक भाजपा के सुशासन पर लोगों ने मोहर लगाई है। विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार सनातन विरोधी बयान देना, गुंडागर्दी को प्रश्रय देना, दंगाईयों का समर्थन करना आदि लोगों के जेहन में है। इसलिए लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगाते हुए लोग देशहित में मतदान कर रहे हैं।

Tags: Meerut

About The Author

Latest News