कच्चा तेल 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

कच्चा तेल 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.02 डॉलर यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 88.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.01 डॉलर यानी 0.01 फीसदी उछल कर 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

लोस चुनाव: सीआरपीसी के तहत 23 लाख लोग पाबन्द लोस चुनाव: सीआरपीसी के तहत 23 लाख लोग पाबन्द
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के...
लोकसभा 2025: अयोध्या से अंबेडकरनगर सधेगा, प्रतिष्ठा दांव पर!
योगी के कानून के राज में गुंडे माफिया थर-थर कांपते हैं–दिलीप पटेल
बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी आर.के. गौतम ने किया नामांकन
अपना मान सम्मान बरकरार रखने के लिए एकजुट हो ब्राह्मण समाज:मुनीश शर्मा 
कब्जा धारी पीड़ित बनकर पहुंचे नगर पंचायत दिया प्रार्थना पत्र
दर्जनों लोगों के साथ गठबंधन प्रत्याशी रामभुवाल ने कलेक्ट्रेट किया नामांकन