जीनत कान्वेंट स्कूल के टॉपर्स बच्चे किए गए सम्मानित

सम्मान पाकर पढ़ाई में होनहार बच्चों के खिल उठे चेहरे

जीनत कान्वेंट स्कूल के टॉपर्स बच्चे किए गए सम्मानित

बरेली। जीनत कान्वेंट स्कूल की बिहारीपुर ब्रांच में शनिवार को पढ़ाई में होनहार बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के 2023-24 की परीक्षा में टॉपर रहे 150 बच्चों को सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शाहिद एच. अंसारी ने बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उत्साह बढ़ाया। साथ ही बच्चों की सफलता पर सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल मैनेजर डॉ कदीर अहमद ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि लगन है तो मंजिल के रास्ते कितने भी कठिन क्यों ना हो सफलता मिल ही जाती है। बता दें कि मैनेजर डॉक्टर कदीर अहमद के द्वारा बच्चों को अच्छी तालीम देने के उद्देश्य से शहर में तीन अलग-अलग जगह पर स्कूल चलाए जाते हैं। किला जामा मस्जिद, बिहारीपुर और काकर टोला में खासतौर पर गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल का कोर्स सहित स्कूल बैग, टाई, बेल्ट व आई कार्ड मुफ्त दिए जाते हैं। साथ ही सर्दी के मौसम में स्वेटर भी मुफ्त बाटे जाते हैं। स्कूल में 15 अगस्त पर बच्चों के अंदर देशभक्ति की अलख जगाई जाती है, तो वहीं 2 अक्टूबर को प्रिंसिपल सबा खान और स्कूल इंचार्ज मुस्कान खान के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। इस मौके पर स्कूल टीचर्स खुशबू सिद्दीकी, मिनल मोइन, शकील सर, अनमता, शिफा, कशिश रस्तोगी, मानसी वैश्य, रिशु टंडन, हुमा खान, अलीशा, फिजा, सुम्बुल खान, लायबा, गौसिया अंसारी आदि रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News