अजीत डोभाल ने रूसी समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

अजीत डोभाल ने रूसी समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

मॉस्को। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार को रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव से द्विपक्षीय सहयोग पर जारी प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। डोभाल की यह इस माह पेत्रुशेव से दूसरी बार मुलाकात है। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की 12वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक के मौके पर पेत्रुशेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पोस्ट में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।’ डोभाल ने 22 मार्च को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की थी और इस खतरे से निपटने में दोहरे मानदंडों से बचने का आह्वान किया था। इस महीने की शुरुआत में डोभाल ने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं वार्षिक बैठक के मौके पर पेत्रुशेव से मुलाकात की थी।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
लोहिया संस्थान का सामाजिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु तथा स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण की...
बेरौचा गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए
घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिक लड़की रास्ते से गायब
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
समन्वय बैठकों से इन्डिया गठबंधन को मनोवैज्ञानिक बढ़त
प्रत्याशियों की नैया पार लगाने में पत्नियां भी तन मन से प्रचार अभियान में जुटी 
जीएम जलकल इन पदों के होते हैं नियुक्ति प्राधिकारी