अतिरिक्त गृह सचिव पेश होकर बताए कि अदालती आदेश की पालना क्यों नहीं हुई- हाईकोर्ट

अतिरिक्त गृह सचिव पेश होकर बताए कि अदालती आदेश की पालना क्यों नहीं हुई- हाईकोर्ट

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस निरीक्षक पद से आरपीएस जूनियर स्केल पर पदोन्नति से जुडे मामले में अदालती आदेश के कई माह बाद भी पालना नहीं करने पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही अदालत ने 2 मई को अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव को पेश होकर इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा है। जस्टिस नरेन्द्र सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश अनिल कुमार जसोरिया की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि आदेश की पालना कर ली जाती है तो एसीएस को पेश होने की आवश्यकता नहीं है। अवमानना याचिका में अधिवक्ता नमोनारायण शर्मा ने अदालत को बताया कि पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत याचिकाकर्ता को परिनिंदा के दंड के चलते वर्ष 2022-23 की आरपीएस जूनियर स्केल पद पर पदोन्नति नहीं दी थी। जिसे याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने 24 मई, 2022 को नोटिस जारी करते हुए याचिकाकर्ता को डीपीसी में शामिल करने को कहा था। इसके बाद 25 नवंबर, 2022 को आयोजित डीपीसी में उसे प्रमोशन के लिए पात्र माना था। इसके बावजूद भी डीपीसी के परिणाम को सीलबंद लिफाफे में रखा गया। याचिका में कहा गया कि अदालत ने 21 अगस्त, 2023 को आदेश देते हुए लिफाफा खोलकर याचिकाकर्ता के पात्र होने पर उसे पदोन्नति देने को कहा था। अवमानना याचिका में कहा गया कि अदालती आदेश के इतने माह बीतने के बाद भी अब तक उसे पदोन्नत नहीं किया गया है। वहीं राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता बीएस छाबा ने आदेश की पालना के लिए समय मांगा। इस पर अदालत ने 2 मई तक पालना नहीं होने पर अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव को पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

डॉ नवल किशोर शाक्य को जनसंपर्क  के दौरान मिला भारी समर्थन  डॉ नवल किशोर शाक्य को जनसंपर्क  के दौरान मिला भारी समर्थन 
फर्रुखाबाद  । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य ने भोजपुर विधानसभा में कमालगंज क्षेत्र के बाजार,खुदागंज में पूर्व...
मैं जीता तो आलू पर आधारित फैक्ट्री लगवा कर बेरोजगारी दूर करूंगा। हरिनंदन
हरिनंदन यादव के जनसंपर्क अभियान में मिला भारी समर्थन
विमल मेडिकल स्टोर में लोहे की एंगल तोड़ते हुए घुसी प्राईवेट बस, भारी नुक्सान 
बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण 13 मई से
गौमांस की तस्करी करने वाला 50 हजार का इनामी दिल्ली से गिरफ्तार
आतंकवाद के समर्थक और राम विरोधियों को जनता नहीं करेगी वोट : योगी