मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी-मुख्य विकास अधिकारी

मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी-मुख्य विकास अधिकारी

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन  के नेतृत्व में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण अफीम कोठी के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉक्टर विंध्याचल सिह, डॉ मोहम्मद अनीश एवं एआरपी धर्मेंद्र ओझा रहे व टेक्निकल मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक शुक्ला एवम नसीमुद्दीन रहे।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण को छोटे-छोटे ग्रुपों में रखा गया जिससे कि आप लोग अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और ईवीएम मशीन पर प्रेक्टिकल करके अनुभव प्राप्त करे।

उन्होंने कहा की प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, सभी मास्टर ट्रेनर लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी है जितने प्रभावी रूप से आप कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे, उतना ही अच्छा वह निर्वाचन के दिन काम करेंगे। अंत में उन्होंने बीच-बीच में मास्टर ट्रेनर्स से ईवीएम एवं सामान्य मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर सही उत्तर प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने कहा कि आप सभी मास्टर ट्रेनर्स बहुत अनुभवी है अपने पूर्व ज्ञान का अनुभव और नवीन ज्ञान को जोड़ते हुए मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दें ताकि वह अच्छे से अच्छा मतदान संपन्न करवा सके।

इस अवसर पर  सुपर मास्टर ट्रेनर डॉक्टर मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र ओझा ने प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे सीआरसी क्या है, पीठासीन कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट  में कौन  कौन सी मशीन रहती है आदि  पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की और नए अप्डेट्स के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी मास्टर ट्रेनर्स की 35 नंबर की एक बहुविकल्पीय परीक्षा भी संपन्न हुई । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह , उपनिदेशक एवं प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई कुंडा रुपेश शुक्ला सहित राहुल शर्मा, जेपी  चौधरी, नीरज मिश्रा और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author

Latest News