राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर क्षेत्र में 76.24 प्रतिशत हुए मतदान

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर क्षेत्र में 76.24 प्रतिशत हुए मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज शनिवार को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं। तीनों क्षेत्रों में औसतन 76.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यह पिछले साल के मुकाबले लगभग एक से डेढ़ प्रतिशत तक ज्यादा है। वोटिंग में सर्वाधिक वृद्धि कांकेर में हुई है, जबकि महासमुंद में सबसे कम है। जारी आंकड़ों के मुताबिक राजनांदगांव लोकसभा में 77.47 प्रतिशत वोट, महासमुंद लोकसभा में 75.02 प्रतिशत वोट, कांकेर लोकसभा में 76.23 प्रतिशत मतदान हुए। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार बढ़ गई। लेकिन बूथ तक पहुंचे लोगों की संख्या कितनी बढ़ी-घटी, इसे भी आंकड़ों से ही जानिए। पिछले चुनाव में इस सीट पर 13 लाख 4 हजार (76.04 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया था। इस बार 14 लाख 46 हजार (77.42 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया। अर्थात, वोट देने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 41 हजार ही बढ़ी। इस तरह, पांच साल में जितने मतदाता बढ़े, उनमें से 11 हजार कम लोगों ने वोट किया।

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार बढ़ गई। लेकिन बूथ तक पहुंचे लोगों की संख्या कितनी बढ़ी-घटी, इसे भी आंकड़ों से ही जानिए। पिछले चुनाव में इस सीट पर 12 लाख 19 हजार (74.51 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया था। इस बार 13 लाख 22 हजार (75.02 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया। अर्थात, वोट देने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 02 हजार ही बढ़ी। इस तरह, पांच साल में जितने मतदाता बढ़े, उनमें से इस सीट पर 23 हजार कम लोगों ने वोट किया। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या 99 हजार बढ़ गई। बूथ तक पहुंचे लोगों की संख्या कितनी बढ़ी-घटी, इसे भी आंकड़ों से ही जानिए। पिछले चुनाव में इस सीट पर 11 लाख 54 हजार (74.27 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया था। इस बार 12 लाख 61 हजार (76.23 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिया। अर्थात, वोट देने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 06 हजार बढ़ गई। तीसरे चरण में केवल कांकेर ही ऐसी सीट है, जिसमें पांच साल में जितने मतदाता बढ़े, उसकी तुलना में इस बार करीब 6 हजार ज्यादा लोगों ने मतदान कर दिया।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत समीक्षा बैठक
रामपुर: शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत जनपद में माध्यमिक...
जीवन को सार्थक बनाने के लिए भगवान परशुराम की शिक्षाओं को अपनायें:मुनीश शर्मा 
छात्रों ने पोस्टर के माध्यम लोगों को वोट डालने के लिए की अपील
वीर खालसा सेवा समिति की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 44 लोगों ने किया रक्तदान
तस्करों से मुठभेड़ में एक घायल,बरामद किए साढ़े 13 लाख रुपए और आधा किलो से ज़्यादा सोना
वी.के. सिंह ने सुनीं डीडीपीएस पर 9 दिन से धरने पर बैठे पेरेंट्स की पीड़ा
कानपुर में अंतिम दिन जनसभा कर मुख्यमंत्री योगी देंगे जीत की गारंटी!