आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सैम करन पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सैम करन पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पर पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया, “करन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।” मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों पर सिमट गई। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए। प्रभसिमरन के अलावा कप्तान सैम करन ने 20 और हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मोहित शर्मा ने और नूर अहमद ने 2-2 व राशिद खान ने 1 विकेट लिया। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेवतिया के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल ने 3, लियाम लिविंगस्टोन ने 2 अर्शदीप सिंह और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना